फिक्सिंग का गुरु कौन? ये बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है नए खुलासों से. विंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस स्कैंडल में कई नए हाई प्रोफाइल नाम उभरे हैं. बॉलीवुड के पूर्व स्टार, दो अभिनेत्रियां, एक पूर्व क्रिकेटर, जो अब कमेंटेटर हैं. यह फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है.