क्रिकेट की गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए बना बोर्ड खुद इतना बेलगाम हो जाएगा किसने सोचा था. देश के दिग्गज नेताओं से भरे बीसीसीआई में श्रीनिवासन को इस्तीफे के लिए मजबूर करने की हिम्मत किसी में नहीं. श्रीनिवासन लगातार बोल रहे हैं कि वो इस्तीफा हरगिज नहीं देंगे. तो क्या बीसीसीआई बेलगाम क्रिकेट कंपनी ऑफ इंडिया बनकर रह गया है.