क्या कभी आपने कल्पना की थी कि भारत में किसी पीएम के सूट की नीलामी के जरिए गंगा की सफाई के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं. शायद आपका जवाब होगा नहीं, क्योंकि आज से पहले शायद ही किसी पीएम के लाखों के सूट को करोड़ो में नीलाम करने की योजना आई होगी. जिस देश में करोड़ों लोग गरीबी की रेखा के नीचे रहते हैं उस देश में लाखों का सूट पहनना और फिर करोड़ों में उसका नीलाम होना सुर्खियां तो बनना ही था. अब सवाल ये है कि सूट से गंगा साफ होगी या छवि.