scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया झटका, 'चौकीदार चोर है' बयाना पर दिया नोटिस

हल्ला बोल: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया झटका, 'चौकीदार चोर है' बयाना पर दिया नोटिस

राफेल पर चौकीदार चोर वाले बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है. सोमवार को अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस थमा दिया. सुप्रीम कोर्ट के नोटिस देते ही बीजेपी ने पूरी आक्रामकता से साथ राहुल गांधी पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि राहुल का झूठ पकड़ा गया है. चौकीदार चोर वाले बयान को लेकर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी. इस मामले में अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.  

Congress President Rahul Gandhi has landed in trouble for his 'chowkidar chor hai' remark against PM Narendra Modi. On Monday, Supreme Court issued a notice to Congress president. Notice was issued in connection with his chowkidar chor hai remark on Prime Minister Narendra Modi. A contempt petition was filed against him by the BJP. Rahul Gandhi has made his 'chowkidar chor hai' remark over Rafale controversy. Watch video.

Advertisement
Advertisement