सुशांत मौत केस में आरोपी नंबर एक रिया से पिछले करीब 7 घंटे से पूछताछ चल रही है. सीबीआई रिया से ना सिर्फ सुशांत बल्कि उनके दोस्तों, उनके स्टाफ, उनके परिवार समेत ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल पर सवाल दाग रही है. आजतक आपको उन तमाम सवाल जवाब से रुबरु कराएंगा लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि अब रिया का क्या होगा? इस पर देखें हल्ला बोल.