बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 94 दिन बीत चुके हैं. सीबीआई ने 27 दिनों तक नॉनस्टॉप जांच की. एक-एक सबूत खंगाले. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सुशांत की मौत हत्या या आत्महत्या. अब इस सवाल का जवाब एम्स से मिलेगा. एम्स की टीम ने सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा की दोबारा जांच की रिपोर्ट की स्टडी कर ली है. मुंबई की कलीना फॉरेंसिक लैब ने अपनी विसरा जांच रिपोर्ट में ज़हर की बात से साफ इनकार किया है. लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि एम्स में किए गए परीक्षणों में सुशांत की विसरा रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव. देखें वीडियो.