एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर चल रही जांच अब किसी नतीजे पर पहुंचने की बजाय एक तमाशा बनती जा रही है. मुंबई पुलिस और पटना पुलिस, दोनों के बीच अधिकार-क्षेत्र की रस्साकशी चल रही है. महाराष्ट्र बनाम बिहार का सियासी रंग भी सामने आ रहा है. आज खुद सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में चुप्पी तोड़नी पड़ी. सवाल उठ रहे हैं कि जांच के नाम पर जब अहम की लड़ाई और सियासत चल रही हो तो ऐसी जांच का क्या अंजाम निकलेगा? देखिए वीडियो.