सुशांत केस के ड्रग्स कनेक्शन में अब नए खुलासे हो रहे हैं. एनसीबी ने एक ड्रग्स पेडलर को दबोचा है, जिससे रिया के भाई शोविक ने इसी साल मार्च में 10 हजार के ड्रग्स खरीदे. दिलचस्प ये कि ड्रग्स खरीदने के लिए शोविक ने सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांड़ा का इस्तेमाल किया. सुशांत की रहस्यमय मौत के मामले में सबसे पहली गिरफ्तारी ड्रग तस्करों की हुई है. ये ड्रग जाल कैसे बैंड्रा की गलियों में बेलगाम चल रहा था, जांच का पहला पड़ाव सामने आ चुका है. क्या अब भी रिया और शौविक ड्रग कनेक्शन से पल्ला झाड़ पाएंगे? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.