scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput Case बहनें बोलेंगी, रिया का राज खोलेंगी!

Sushant Singh Rajput Case बहनें बोलेंगी, रिया का राज खोलेंगी!

सुशांत केस में अब एक और नया मोड़ आने वाला है. अब सुशांत की बहनें रिया का राज खोलेंगी और सुशांत के साथ उसके रिश्तों की इनसाइड स्टोरी बताएंगी. CBI सुशांत की दो बहनों- मीतू और प्रियंका से पूछताछ की तैयारी कर रही है. साथ ही सुशांत के बहनोई सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी. सुशांत सिंह मामले का एक अहम किरदार है संदीप सिंह. जैसे जैसे वक्त बीत रहा है संदीप सिंह का कैरेक्टर रहस्यमय होता जा रहा है. ये वही संदीप सिंह है जो सुशांत की मौत के बाद उनके दोस्त होने का दावा करता रहा और मीडिया को कहानियां सुनाता रहा. उसकी पोल तब खुली जब सुशांत के परिवारवालों ने ये आरोप लगाए कि वो संदीप सिह को नहीं जानते. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप.

Advertisement
Advertisement