बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के जिन्न ने बवंडर मचा रखा है. शुरुआत तो हुई थी एक्टर सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की जंग के नाम पर, लेकिन सुशांत की कहानी में जैसे जैसे किरदार बढ़ते गए, वैसे वैसे ये कहानी भी उलझती चली गई. फिलहाल ये दास्तान बॉलीवुड में ड्रग्स के मकड़जाल में फंसी हुई दिख रही है. ड्रग्स का विवाद,, बॉलीवुड के लिए कोई नई बात नहीं है. समाज के बाकी हिस्सों की तरह बॉलीवुड में भी ड्रग्स की पहुंच को लेकर आरोप लगते रहे हैं. ये मुद्दा छोटे और बड़े पर्दे पर भी उतारा जा चुका है. सुशांत की मौत के बाद फिर से उठा ये मामला सिर्फ ड्रग्स का मुद्दा न रहकर एक बड़ा विवाद बनता जा रहा है, जिसमें भीतरी-बाहरी और अपने पराए जैसी बातों का घालमेल भी है. सवाल ये है कि एक बुराई को दूर करने के नाम पर बॉलीवुड में खेमेबाजी क्यों मच गई है? देखिए हल्लाबोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.