सुशांत के परिवार के बेहद करीबी सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को उनके परिवार से पूरी तरह काट दिया था. रिया सुशांत को ना परिवार से बात करने देती थी और ना ही परिवार के सदस्यों से मिलने देती थीं. नवंबर में सुशांत चंडीगढ़ आने वाले थे अपनी बहन के साथ लेकिन रिया ने आने नहीं दिया. जनवरी में सुशांत अपनी बहन के पास चंडीगढ़ पहुंचे तो तीन से चार दिनों में रिया ने 25 बार फोन किए. क्या उन 25 कॉल्स में छिपे थे गहरे राज? देखें हल्ला बोल.