पटना सीरियल ब्लास्ट के संदिग्ध महरे आलम के पिता ने धमाकेदार खुलासा किया है. उन्होंने माना है कि महरे आलम आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर को जानता था, पर वह पटना या बोधगया ब्लास्ट में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है.