scorecardresearch
 
Advertisement

Tajinder Bagga Arrest: जनता की पुलिस या सरकार की? देखें हल्ला बोल

Tajinder Bagga Arrest: जनता की पुलिस या सरकार की? देखें हल्ला बोल

आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य की पुलिस बीजेपी के राज्य से पार होकर आम आदमी पार्टी की सरकार वाले दूसरे राज्य में आती है जहां की पुलिस केंद्र सरकार यानी बीजेपी के पास है. यहां से बीजेपी के नेता को गिरफ्तार करके वापस चलती है लेकिन बीजेपी वाले राज्य की पुलिस रास्ते में रोक लेती है. फिर केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पुलिस जाती है और बीजेपी के नेता को वापस लेकर लौटती है. तेजिंदर बग्गा दिल्ली में रहते हैं. उन्हें गिरफ्तार करने पंजाब से पुलिस आई. लौटते वक्त हरियाणा पुलिस ने रोक लिया और दिल्ली पुलिस जाकर वापस ले आई. आपको ये पूरा मामला इस तरह समझाने की कोशिश इसलिए कि ताकि आप भी ये सवाल पूछ सकें कि पुलिस है या नेताओं की आर्मी. देखें हल्ला बोल

Punjab Police arrested Tajinder Bagga from Delhi after which politics got intense. BJP targeted AAP after this arrest and called it illegal. Watch this episode of Halla bol to know that Are politicians using Police as a 'Political Tool'

Advertisement
Advertisement