करीब चार साल का वक्त डासना जेल में बिताने के बाद डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार नोएडा के जलवायु विहार स्थित आरुषि के नाना-नानी के घर पहुंचे. 12 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दंपति को रिहा किया था लेकिन रिहाई की कॉपी जेल तक देर से पहुंचने के कारण दोनों जेल से सोमवार को छूट पाए. शाम पांच बजे राजेश और नूपुर तलवार जेल से बाहर आए. करीब चार साल बाद उन्होंने खुली हवा में सांस ली. देखें- पूरा वीडियो.