गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर हैं सीएम योगी उसी मंदिर के कैंपस में दहशत की शाम ने सत्ता से लेकर पुलिस तक को हिला दिया है. रविवार शाम को गोरखनाथ मंदिर परिसर में एक शख्स ने चेकिंग के दौरान पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से हाथ और पेट पर वार किया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. हमले के बाद वो शख्स धार्मिक नारे लगाता रहा पुलिस ने हमलावर मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बात इतनी सीधी नहीं है जितनी दिख रही है. लिहाजा ATS ने जांच शुरु कर दिया है. यूपी पुलिस फिलहाल आतंकी घटना से इनकार भी नहीं कर रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि आखिर जिस शख्स ने हमला किया उसका इरादा क्या था? क्या वो दंगे की साजिश रच रहा था? क्या उसकी मंशा यूपी की अमन चैन को छीनने का था? देखें हल्ला बोल.
Ahmad Murtaza Abbasi, a chemical engineer, attacked security personnel deployed at the Gorakhnath temple in UP's Gorakhpur on Sunday night. Watch this episode of halla bol to know was there any serious conspiracy.