scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में सियासी घमासान, किसकी दुर्गा किसके राम? देखें हल्ला बोल

West Bengal में सियासी घमासान, किसकी दुर्गा किसके राम? देखें हल्ला बोल

पूरे देश की नजर अगले कुछ महीनों के भीतर होने वाले बंगाल चुनाव पर है. यहां टीएमसी और बीजेपी में घमासान सिर्फ जमीनी मुद्दों पर नहीं रह गया है बल्कि जंग अब धर्म का लबादा ओढ़ चुकी है. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के दुर्गा पर दिए बयान को लेकर टीएमसी ने पूरे जोर शोर से हल्ला बोल दिया है. बीजेपी को दुर्गा विरोध के कठघरे में खड़ा कर दिया है. और तो और टीएमसी ने मंगलवार को होने वाले सरस्वती पूजा पर भी मेगा प्लान बनाया है. हालांकि अब तक फ्रंटफुट पर खेल रही बीजेपी का दावा है कि बंगाल की जनता अपना मन बना लिया है. क्या है सच्चाई, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement