बंगाल में निर्ममता पर चल रहे सियासी घमासान पर देश की नजर है. 85 साल की एक बुजुर्ग महिला के चोट के निशान को लेकर सियासत सुलग रही है. बीजेपी का आरोप है कि TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया है जबकि TMC कह रही है कि मामला घरेलू हिंसा का है. बुजुर्ग महिला की चोट के बहाने बीजेपी ममता दीदी के बंगाल की बेटी वाले नारे पर भी सवाल खड़े कर रही है. ममता की मां माटी मानुष की बिसात पर अब जंग मां की पिटाई पर पहुंच गई है. एक तरफ ममता की तस्वीरों से भरे पोस्टर तो दूसरी तरफ 85 साल की बुजुर्ग मां की तस्वीर के साथ बीजेपी, ममता को घेर रही है. बीजेपी ने पूरे कोलकाता को इस पोस्टर से भर दिया है. क्या है विवाद की जगह, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.