टूलकिट विवाद को लेकर सरकार और कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस ने Twitter India के दफ्तर पर पहुंचकर नोटिस थमा दिया है, साथ ही कांग्रेस के दो नेताओं को पूछताछ के लिए बुला लिया है. इस बीच कांग्रेस ने ट्विटर को चिट्ठी लिखकर 11 केंद्रीय मंत्रियो के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग देने की मांग की है. टूलकिट विवाद को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. देखें हल्ला बोले में जोरदार बहस.
The Delhi Police Special Cell on Tuesday served notices to Congress leaders in connection with the BJP’s toolkit allegations. The notices come a day after the Delhi Police visited Twitter India’s Delhi and Gurgaon offices to serve the social media platform a notice in the case. Watch Halla Bol.