Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित ट्विन टावर जमींदोज कर दिया गया. पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद ने इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया. सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च आने का अनुमान है. टावर्स को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी. इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था. सवाल है कि ट्विन टावर के भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड पर कार्रवाई कब? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.
Twin Tower Demolition: The Twin Tower located in Sector 93A of Noida was demolished. In the blink of an eye, 3700 kg of gunpowder destroyed these buildings. The cost of demolition of the Supertech Twin Towers is estimated to be around Rs 17.55 crore. This cost of demolishing the towers will also be borne by the builder company Supertech. A total of 950 flats have been built in these two towers and Supertech had spent 200 to 300 crores to build them. When action will be taken against the mastermind of the corruption of the Twin Towers? Watch Halla Bol with Anjana Om Kashyap.