वित्त मंत्री ने कोरोना काल का पहला बजट पेश किया तो हेल्थ सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए. कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 64,180 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. इससे 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को मदद मिलेगी. 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू होंगे. बात जान की है तो जहान की भी है. बजट में इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई ऐलान किए गए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट के लिए बिल लाया जाएगा. इस पर खर्च 20 हजार करोड़ रुपए होंगे ताकि 5 लाख करोड़ रुपए का लैंडिंग पोर्टफोलियो 3 साल में बनाया जा सके. पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मॉनेटाइज करने पर ध्यान दिया जाएगा. नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च होगी. नेशनल हाईवेज अथॉरिटीज भी अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करेंगी. रेलवे भी फ्रेट कॉरिडोर को मॉनेटाइज करेगी. मंझोले और छोटे उद्योग सेक्टरों के लिए भी बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. तो क्या हर वर्ग के लिए ये बजट है दमदार, क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.