scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: यूपी में कैबिनेट विस्तार, जातीय समीकरण पर ज़ोर, 2022 में सीएम योगी रचेंगे इतिहास?

हल्ला बोल: यूपी में कैबिनेट विस्तार, जातीय समीकरण पर ज़ोर, 2022 में सीएम योगी रचेंगे इतिहास?

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुछ महीनों बाद परीक्षा होने वाली है. क्योंकि देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से कुछ महीने पहले रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सात मंत्रियों को शपथ दिलाई है. चुनाव से पहले बीजेपी ने जातीय समीकरण का दांव खेला है. सरकार में कुछ ऐसे नेता शामिल किए गए हैं जो एक खास जाति से आते हैं और उनका प्रतिनिधित्व काफी कम है. चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी हर संभव पैतरे को अजमा रही है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inducts 7 fresh faces in cabinet. Brahmin face Jitin Prasada takes oath as a cabinet minister. OBC faces like Sangeeta Bind, Chhatrapal Gangwar, and Dinesh Khatik have also been inducted as MoS in Yogi Adityanath's cabinet. Yogi thrust caste equation in UP Cabinet expansion. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement