scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: अखिलेश Vs योगी: तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन जमकर वार-पलटवार

UP Chunav 2022: अखिलेश Vs योगी: तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन जमकर वार-पलटवार

यूपी में तीसरे राउंड की वोटिंग के लिए प्रचार का शोर थम गया. 20 फरवरी को 16 जिले की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ज्यादातर सीटें समाजवादी पार्टी के दबदबे वाली हैं. बीजेपी की चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन बीजेपी के धुआंधार प्रचार और हमले की वजह से समाजवादी पार्टी की चुनौती भी कम नहीं है. आज योगी ने करहल में घुसकर अखिलेश यादव को ललकारा. तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन दोनों से जमकर वार-पलटवार हुआ. योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को गर्मी शांत होने की बात कही तो अखिलेश बोले की बीजेपी की बत्ती गुल हो चुकी है. देखें वीडियो.

With the third phase of polling approaching closer in Uttar Pradesh, campaigning at the Karhal seat has intensified. BJP is trying its best to defeat Akhilesh Yadav on his home ground. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement