उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव हो चुका है. समाजवादी पार्टी पहले दो चरणो में बीजेपी को पस्त करने का दावा कर रही है तो बीजेपी को पहले दो चरणों में शानदार प्रदर्शन का भरोसा है. आजतक से खास बातचीत में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी को पहले दो चरणों की 113 में से सौ के करीब सीट हासिल होंगी. तीसरे चरण में करहल में भी चुनाव है, जहां बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को खड़ा किया है. करहल में बेटे के प्रचार के लिए मुलायम सिंह भी घर से निकलकर मंच तक पहुंच गए. लेकिन योगी कहते हैं कि करहल में अखिलेश को हार मिलेगी. आज हम हल्लाबोल में इसी पर बात करेंगे कि क्या आरंभ है प्रचंड?