प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युपी के काशी से चुनावों का एलान - ए - जंग कर दिया. चुनावी प्रचार में काशी के लिए सौगातों की धूम थी, 1500 करोड़ की योजनाएं थी, 280 परियोजनाएं की भेंट थी. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र काशी में थे तो एक साथ 7 साल का रिपोर्ट कार्ड ही पेश कर दिया. चुनावों की महा रणभूमि में 2022 क्या 2024 का ही खाका खींच दिया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में लगभग 10 मिनट काशी के बाहाने पूर्वांचल का अपना विकास मॉडल दिखाया.आज प्रधानमंत्री ने हर कदम पर योगी मॉडल पर अपनी मुहर लगाई, 6 बार पीएम ने योगी की तारीफ की. योगी की प्रशंसा के साथ समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए पीएम ने अपने पसंदीदा कुरूक्षेत्र से धावा बोल दिया. उत्तर प्रदेश के रण में हाइ वैल्टेज मुकाबला शुरू हो चुका है और प्रधानमंत्री के इस वाराणसी वाले उद्घाटन पिच से चुनावी महाभारत का आगाज हो चुका है. देखें हल्ला बोल.
Prime Minister Narendra Modi today addressed people in his Lok Sabha constituency of Varanasi. With this visit, BJP has kickstarted the campaign for assembly election as PM highlighted all the development and appreciated UP CM Yogi Adityanath's efforts for the state. In this episode of Halla Bol, we will discuss about the same.