scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: आतंकी पर आर-पार, यूपी चुनाव में अखिलेश की घेराबंदी! देखें हल्ला बोल

UP Polls: आतंकी पर आर-पार, यूपी चुनाव में अखिलेश की घेराबंदी! देखें हल्ला बोल

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवाजी पार्टी में सीधी टक्कर है जो और भी धारदार होती जा रही है. बीजेपी अब अहमदाबाद के आतंकी धमाकों का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से जोड़ रही है. आज सबसे बड़ा हमला खुद पीएम मोदी ने बोला, जब उन्होंने बिना नाम लिए इशारो में कहा कि मै इस बात से हैरान हूं कि अहमदाबाद के धमाकों में सभी बम साइकिल पर ही रखे गए थे. पीएम ने ये भी कहा कि ये लोग स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगाते हैं. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Following the judgement by a Special Court that announced the death penalty to 38 convicts involved in the 2008 Ahmedabad Serial Blast case, PM Narendra Modi, while addressing a public rally in Hardoi, Uttar Pradesh said that he is surprised that all the bombs in the Ahmedabad blasts were kept on cycles. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement