कट्टरपंथी मुसलमानों के खिलाफ खुलकर बोलने वाले शिया सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है. कल रात एक अज्ञात फोन से उन्हें धमकी मिली. फोन करने वाले ने खुद को दाऊद का गुर्गा बताया और कहा कि मौलानाओं से माफी मांगो वर्ना परिवार समेत जान से जाओगे. रिजवी ने देर रात लखनऊ के सहादतगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. दंगल में देखिए इसी मुद्दे पर चर्चा.