बंगाल के बाद अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिक गई हैं जहां अगले साल विधानसभा चुनाव है. लेकिन मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है क्योंकि सीएम योगी ने असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनौती को स्वीकार कर लिया है. एक ऐसा चैलेंज जिसने योगी आदित्यनाथ की कुर्सी को ही ओवैसी के निशाने पर ला दिया है. लेकिन मुख्यमंत्री ने ये कहते हुए ओवैसी की ललकार को स्वीकार कर लिया है कि अगली बार भी यूपी में बीजेपी पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत हासिल करेगी. देखें वीडियो.
After Bengal, all eyes are now on Uttar Pradesh, where assembly elections are held next year. Between all this CM Yogi has accepted a challenge from Asaduddin Owaisi. Talking to Aajtak, he said BJP wins in the upcoming election will be bigger than in 2017. Watch video.