यूपी चुनाव में अब तकरीबन 6 महीने का ही समय बाकी है और चुनाव में विजय श्री हासिल करने के लिए धर्म को काम पर लगा दिया गया है. धर्म को काम पर क्योंकि इसी का सहारा लेकर अबकी बार चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में तमाम पार्टियां हैं. ओवैसी की ही बात करें तो यूपी की सभाओं में वो बार-बार अपने मुस्लिम और मस्जिद प्रेम को वोटरों के सामने पेश कर रहे हैं. उधर राहुल गांधी भी मां भगवती पर अपना ज्ञान दे रहे हैं और बीजेपी तो शुरु से राम पर अपना दावा करती आई है. बहस आज इसी धर्मयुद्ध पर लेकिन.
With UP elections 2022 inching closer, political parties in the state are leaving no stone unturned to woo the voters. In this episode of Halla Bol, we will discus about UP's 'votebank politics'.