उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन के पास अब तक 10 शवों को निकाला जा चुका है. हालांकि एक अच्छी खबर ये है कि एक सुरंग में फंसे 16 लोगों को निकाला जा चुका है. ITPB के जांबाज जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तपोवन की सुरंग से 16 लोगों को बाहर निकाला है. पीएम भी सीएम त्रिवेंद्र रावत से पल पल की जानकारी ले रहे हैं. राहत के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF की 2 टीमों को वहां के लिए रवाना किया गया है. चिनूक हेलिकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.