scorecardresearch
 
Advertisement

वैक्सीन पर कौन सच्चा कौन झूठा, देखें Shahnawaz Hussain और Asaduddin Owaisi में सीधी बहस

वैक्सीन पर कौन सच्चा कौन झूठा, देखें Shahnawaz Hussain और Asaduddin Owaisi में सीधी बहस

देश में कोरोना को हराने के लिए सरकार लगातार लोगों को आगाह कर रही है. लेकिन सबसे अधिक जोर है वैक्सीनेशन पर क्योंकि वायरस का काम तमाम करने का असली हथियार वैक्सीन ही है. हालांकि सरकार का दावा है कि देश में टीके की पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन देश के अलग अलग राज्यों से आ रहे आंकड़े कुछ और हकीकत बयां कर रहे हैं. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी वैक्सीन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. क्या कोरोना के आपदा में भी सियासी अवसर खोजे जा रहे हैं? क्या महामारी काल में भी विपक्ष केंद्र पर जानबूझकर निशाना साध रहा है? देखें हल्ला बोल.

Central Government has been constantly on target of opposition leaders over shortage of vaccine and COVID-19 cases. State governments are now blaming the Centre for vaccine shortage. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi slams Centre for vaccine mismanagement. In this Halla Bol episode, watch the fierce debate between Asaduddin Owaisi and BJP leader Shahnawaz Hussain.

Advertisement
Advertisement