उन्नाव कांड में इंसाफ की मांग जब हर जगह अनसुनी कर दी गई तो देश की सबसे ब़ड़ी अदालत को सामने आना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई और आदेश जारी किया कि उन्नाव कांड से जुड़े सारे मामलों की सुनवाई दिल्ली की अदालत में होगी, केस की रोजाना सुनवाई हो, 45 दिनों में ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही पीड़िता और उसके सभी संबंधियों की सुरक्षा CRPF करेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि देश की सबसे बड़ी अदालत को ना तो यूपी सरकार पर भरोसा है और ना ही यूपी की पुलिस पर. देखें वीडियो.
The Supreme Court on Wednesday sets 45 day deadline for trial in all 5 cases related to Unnao rape. Not only this, but the Supreme Court has transferred all the 5 cases to Delhi. The court has also asked UP government to give 25 lakh interim compesastion to the rape victim. The Supreme Court has shown strictness in the case. The orders by the Supreme Court clearly indicate that it has no trust on UP Government and the UP police. This has come as a big embarrassment for the UP Government. Watch video.