पीएम मोदी ने इस बार सत्ता संभालने के बाद सबका साथ सबका विकास के नारे में सबका विश्वास भी जोड़ा. पीएम की ओर से कोशिश भी जारी है. ईद के दिन पीएम ने ऊर्दू में लोगों को बधाई दी. लेकिन इस बीच उन्हीं की पार्टी के सांसद ने खुली जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर सवाल उठा दिए. ऐसे में सवाल ये कि मोदी मुसलमानों का विश्वास कैसे जीत पाएंगे. उधर, मोदी को बार बार चुनौती दे रही ममता बनर्जी भी मुसलमानों के बीच पहुंचकर जंग का ऐलान किया है.
After becoming the Prime Minister for the second time, Narendra Modi added Sabka Vishwas in his Sabka Saath, Sabka Vikaas slogan. Not just he added Sabka Vishwas in his slogan but time and again PM Modi is proving that. On the occasion of Eid, PM Modi gave the wishes of Eid in Urdu. But, amid this, one of the BJP MPs has raised question over offering the Namaaz in opens. In this scenario the question arises how will PM Modi be able to win the trust of the Muslim community? Watch video.