आज हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप बात करेंगी बारिश से बेहाल मुंबई के बारे में. मुंबई में 45 सालों में दूसरी बार एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई. इतनी बारिश की मायानगरी पानी-पानी हो गई. इतनी बारिश कि 20 लोगों की जान चली गई. इतनी बारिश की बीएमसी की पोल खोल गई. इतनी बारिश की उसमें बहकर सरकारी दावे समंदर में पहुंच गए. हर साल बारिश होती है तो हाहाकार मचता है लेकिन कुदरत के कहर से निपटने की तैयारी नहीं होती. आज के शो में ये जानने की कोशिश करेंगे कि बारिश में मुंबई की बर्बादी का कहर के लिए आखिर कौन है जिम्मेदार?
In this episode of Halla Bol anchor Anjana Om Kashyap will talk about monsoons in Mumbai. Heavy rainfall in Mumbai has created havoc for Mumbai residents. Mumbai has recorded the highest rainfall for the second time in one day, after 45 years. The rainfall has claimed more than 20 lives till now. Every year Mumbai suffers due rainfall, but no development takes place to prevent problems due to rain. Watch video.