पश्चिम बंगाल चुनाव में अभी 6 दौर बाकी है लेकिन इसके बीचोबीच बंगाल में उगाही और सिंडिकेट वाले कथित ऑडियो टेप को लेकर घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने वायरल ऑडियो को हथियार बनाकर ममता और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोल दिया है. हालांकि टीएमसी ने इसे फर्जी बताते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है और कहा है कि वो ऐसे ही हथकंडे अपनाती है. दरअसल टेपकांड ने बंगाल की सियासत में भूचाल ला दिया. लगभग हर रैली में बीजेपी ममता बनर्जी की सरकार पर तोलाबाजी और कटमनी के आरोप लगाती ही रही है, मगर इसी आरोपों के बीच इस चुनावी समर में इस ऑडियो की एंट्री हुई. इस ऑडियो के आते ही ऐसा लगा मानों चुनावी सियासत में बीजेपी के हाथ अलादीन का चराग लग गया, एक ऐसा तीर जो टीएमसी को बेधने के लिए पर्याप्त था. इस ऑडियो में दो लोग बात कर रहे हैं. इस बातचीत में कटमनी का जिक्र तो है ही साथ ही ममता और अभिषेक जैसे भारी भरकम नाम सामने आ रहे हैं. देखें हल्ला बोल, सईद अंसारी के साथ.
In a major development that could call trouble for the Trinamool Congress (TMC) in the middle of Bengal assembly elections, an audiotape has been surfaced about the coal smuggling case. According to the tapes, up to Rs 35 crore money was being received by Mamata's nephew Abhishek Banerjee every month. Citing the audiotapes, the BJP on Saturday alleged that people enjoying protection from the Mamata Banerjee-led government have been running an extortion racket in West Bengal. Watch this episode of Halla Bol.