नंदीग्राम में ममता की चोट पर चुनाव आयोग ने सख्त फैसला लेते हुए पूर्वी मिदनापुर के डीएम को हटा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा निदेशक को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर के एसपी को भी निलंबित कर दिया गया. दूसरी अहम खबर ये है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि ममता की चोट का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए. बीजेपी ने बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपने हाईप्रोफाइल सांसदों को भी उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है. ममता की तैयारी भी कम नहीं है. पैर में चोट लगी है लेकिन अनुमान से एक दिन पहले ही ममता ने व्हीलचेयर पर सवार होकर कोलकाता में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. हालांकि अब से कुछ ही देर बाद खड़गपुर में गृहमंत्री अमित शाह भी रोड शो करने वाले हैं. कुल मिलाकर बंगाल में रोड शो और भारी भरकम रैलियों के दम पर अपनी अपनी दावेदारी को मजबूत किया जा रहा है. देखें हल्ला बोल, सईद अंसारी के साथ.