बंगाल चुनाव में बाहरी पर बवाल मच गया है. ममता बनर्जी लगातार बीजेपी पर बाहरी होने का आरोप लगाकर बांग्ला कार्ड खेलने की कोशिश कर रही हैं, जिसका जवाब आज पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दिया. पीएम ने बंगाल चुनाव को बनारस से जोड़कर चुनावी समर को दिलचस्प बना दिया है. पीएम का ये माइंडगेम ममता की मुश्किलें बढ़ा सकती है. बीजेपी ने पहले नंदीग्राम में ममता को उलझाया और अब दूसरी बिसात बिछाकर दीदी पर पलटवार किया है लेकिन ममता बनर्जी भी बीजेपी के लगातार हमले का करारा जवाब दे रही हैं. ममता अपने वोटबैंक पर फोकस कर रही हैं. आज अल्पसंख्यकों के बीच कहा कि वो अपने वोट बंटने ना दें. साथ ही ममता ने बीजेपी पर बांटने की सियासत का आरोप भी मढ़ दिया. देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Prime Minister Narendra Modi today used his Lok Sabha constituency, Varanasi, to make the Trinamool Congress's "outsider" comment at BJP ricochet back to Chief Minister Mamata Banerjee's party. PM Modi said that Didi is now looking for a place outside. Welcome to Varanasi. Today in this episode of Halla Bol, we will discuss this new 'Kashi connection'.