बंगाल चुनाव में रक्तचरित्र के बाद आया है पत्थरचरित्र. हावड़ा जिले में एक रैली के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर चले हैं पत्थर. आरोप फिर एक बार टीएमसी कार्यकर्ताओं पर है. चुनाव में हिंसा ही नहीं साम-दाम-दंड और भेद वाली सारी नीतियां अपनाई जा रही हैं. तो क्या चुनाव में सिर्फ जीत अहम है, भले ही जीत के लिए कोई भी रास्ता क्यों ना अपनाना पड़े? बीजेपी के स्टार प्रचारक और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बंगाल में पत्थर को फूल बनाने का दम भर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन चले हैं बेगाल में बीजेपी के लिए मुस्लिम वोट साधने. देखें हल्ला बोल.
BJP leader Shahnawaz Hussain alleged that stones were pelted at him in Howrah on Tuesday night when he was campaigning for the West Bengal assembly election. The BJP leader posted on social media a video in which he was seen showing two stones to the officer on duty and blaming the TMC for the alleged incident. In this episode of Halla Bol we will talk about the political violence and polarization in West Bengal. Watch the video.