scorecardresearch
 
Advertisement

मंहगाई बनी ममता का हथियार, तोलाबाजी पर BJP का पलटवार! देखें हल्ला बोल

मंहगाई बनी ममता का हथियार, तोलाबाजी पर BJP का पलटवार! देखें हल्ला बोल

बंगाल चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है सियासी गेंद टर्न लेने लगी है. किस दिन किस पार्टी का पलड़ा भारी हो जाए कहना मुश्किल हो रहा है लेकिन इस बीच बंगाल से एक बड़ी खबर आ रही है. बंगाल में टीएमसी में भगदड़ मची है. ममता की पार्टी से पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सिंगूर से टीएमसी विधायक रबींद्रनाथ भट्टाचार्जी बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं दीपेंदु बिस्वास, सोनाली गुहा, जटू लाहिरी, सीतल सरदार ने भी टीएमसी से बीजेपी में शिफ्ट हो गए हैं. सभी पांचों विधायकों ने दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. बंगाल में जितना मशहूर क्रिकेट है उतना ही मशहूर फुटबॉल भी. गेम का गजब का क्रेज है लेकिन इन दिनों चुनावी शोर के क्रेज में में बंगाल डूबा हुआ है. बंगाली बनाम बाहरी के खेल में बीजेपी ने भूमिपुत्र मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी के मंच पर बुलाया तो टीएमसी में खलबली मच गई. कल पीएम मोदी ने ममता को ललकारा था आज ममता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला वोटरों को लुभाने के साथ महंगाई को हथियार बनाकर पलटवार किया. आखिर क्यों तेज हुई बंगाल की सियासी लड़ाई, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement