आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों की भीड़ के बीच पीएम मोदी ने नंदीग्राम का जिक्र करके ममता को ललकारा. पीएम ने साफ कर दिया कि बीजेपी नंदीग्राम में ही ममता को धूल चटाएगी. हालांकि ममता बनर्जी के भी हौसले बुलंद हैं. सिलीगुड़ी से ममता ने सीधे दिल्ली को चुनौती दी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि जो सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है वहां किसकी होगी जीत? नंदीग्राम के महासंग्राम में कैसे आया ट्विस्ट? देखें हल्ला बोल, सईद अंसारी के साथ.