अबकी बार बंगाल में सबसे बड़ी सियासी लड़ाई जा रही है नंदीग्राम में, जहां महासंग्राम है सत्ता और साख के बीच. यहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. आज नंदीग्राम से पर्चा भरने से पहले ममता ने शिव मंदिर में पूजा आरती की. कल भी ममता ने यहां तीन मंदिरों में दर्शन लाभ लिया था. सवाल है कि क्या नंदीग्राम में जीत के लिए ममता में भगवान की भक्ति की लगन अचानक तेज हो गई है. सवाल है कि क्या सियासी हाहाकार के बीच अब चुनावी किरदारों को मंदिर मजार की याद आने लगी है. सवाल ये भी है कि क्या नंदीग्राम का भीषण संग्राम अब भक्ति संग्राम में बदल गया है क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने भी भारत माता की पूजा की. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.