बंगाल में वैसे तो पहले चरण की वोटिंग कल है, कल 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.. लेकिन उससे ठीक पहले ममता ने बंगाल में धर्मयुद्ध छेड़ दिया है. दीदी मंत्रोच्चार कर रही हैं, कलमा पढ़ रही हैं और सर्व धर्म संभाव दिखा रही हैं. क्योंकि ममता बनर्जी जानती हैं कि इस दफा जंग आसान नहीं है. 2016 में इन 30 सीटों में से भले ही 27 सीटें टीमएसी ने जीतीं, लेकिन लोकसभा 2019 में बीजेपी ने टीएमसी का खेल खराब कर दिया. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.
The first phase of voting to be held on 30 seats of West Bengal on 27 March. To win the election BJP has infused its veteran leader in the state with PM Modi, Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh while the TMC is relying on Mamata's face. Let's take a look at BJP or TMC, who has the edge.