scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: Bengal की लड़ाई फिर टूटे पैर की राजनीति पर आई

हल्ला बोल: Bengal की लड़ाई फिर टूटे पैर की राजनीति पर आई

बंगाल में सियासी सरगर्मी अब बढ़ गई है, पहला चरण नज़दीक है. औऱ बंगाल की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. दीदी व्हील चेयर से चुवाल प्रचार कर रही हैं. ममता बनर्जी ने अपने टूटे हुए पैर वाली राजनीति शुरु कर दी है. ममता ने कहा है कि बीजेपी चाहती थी कि वो चुनाव प्रचार ना कर पाएं, लेकिन वो हिम्मत नहीं हारने वाली हैं. उधर अमित शाह ने भी कट मनी और बंगाल में घुसपैठ के मामले पर ममता को घेरा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी गुंडें की हिम्मत नहीं है, वोट डालने से रोकने की. निडरता से वोट डालें. कोई गुंडा कोई मां, बहन और भाई को हाथ नहीं लगा पाएगा. देखें वीडियो.

Political agitation increased in Bengal as the first phase of voting in a few days. Mamata Banerjee again started politics on her broken leg. She said that the BJP wanted that she couldn’t campaign, but I am not going to lose my courage. On the other hand, Amit Shah targets Bengal Chief Minister Mamata on the matter of cut money and infiltration. Watch video.

Advertisement
Advertisement