बंगाल का ब्रिगेड परेड ग्राउंड सज-धजकर तैयार है. पिच का बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मुआयना कर लिया है. बीजेपी को अपने सुपर स्टार का इंतजार है.वो सुपर स्टार हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनकी कल इसी ग्राउंड पर ऐतिहासिक रैली होने जा रही है. इस रैली के जरिए बंगाल की सियासत का रूख तय हो जाएगा. बीजेपी को पीएम के करिश्मे पर पूरा भरोसा है लेकिन विपक्षी खेमे में खलबली है. इस बीच टीएमसी पार्टी में भगदड़ ने ममता का सिरदर्द और बढ़ा दिया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि जिन नेताओं के दम पर ममता ने सियासत में दस साल तक ठसक की, क्या इस बार वो ठसक खत्म हो जाएगी? क्या पीएम की रैली से बीजेपी के पक्ष में बदल जाएगी चुनावी हवा? देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.