scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में फिर राज्यपाल से Mamata Banerjee की तनातनी, कैसे निभेगा राजधर्म? देखें हल्ला बोल

Bengal में फिर राज्यपाल से Mamata Banerjee की तनातनी, कैसे निभेगा राजधर्म? देखें हल्ला बोल

आज ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. कोरोना के चलते ममता ने अकेले ही शपथ ली. ठीक पौने 11 बजे ममता ने सीएम की हैट्रिक तय कर ली लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वो सोचा नहीं गया होगा. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच आखिरी में तनातनी का दौर शुरू हो गया. पहले राज्यपाल ने ममता को राजपाट कानून सही से चलाने की नसीहत दी तो ममता ने फौरन उसी तल्खी के साथ जवाब दिया. शपथ ग्रहण के फौरन बाद तक सब ठीक था- ममता ने अपनी सरकार की प्राथमिकता बताई लेकिन राज्यपाल ने जब संविधान की मर्यादा समझाई तो ममता के तेवर भी पैने हो गए. राज्यपाल के हर सवाल का उसी अंदाज में जवाब दिया. देखें हल्ला बोल, सईद अंसारी के साथ.

Mamata Banerjee was sworn in on Wednesday as the Chief Minister of West Bengal for a third consecutive term. Mamata Banerjee was administered the oath by Governor Jagdeep Dhankhar at the Raj Bhavan. Moments after swearing-in Mamata Banerjee, Governor Jagdeep Dhankhar said that I have every hope that the CM Mamata on an urgent basis will take all steps to restore the rule of law. How will Mamata Banerjee follow the 'Rajdharma' in West Bengal? Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement