प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के जोश को हाई कर दिया है. आज पीएम मोदी ममता सरकार पर हुगली से गरज रहे थे और भारी भीड़ से तालियों की गूंज बंगाल के कोने-कोने में सुनाई दे रही थी. पीएम ने ममता के नारे को ही हथियार बनाकर पूछा कि जिन्होंने मां,माटी मानुष का नारा दिया था, उन्होंने ही बंगाल के गौरव का अपमान किया. एक तरफ पीएम का आक्रामक अंदाज तो दूसरी तरफ कोयला घोटाले में सीबीआई का शिकंजा. ममता के भतीजे के पत्नी और साली तक जांच की आंच पहुंच गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या पीएम की रैली से पलट जाएगी बंगाल की बाजी. क्या सीबीआई की जांच ने बढ़ाई ममता की मुश्किलें या फिर चुनाव के वक्त सीबीआई का शिकंजा सिर्फ बन गया सियासी स्टंट. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.