scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की Viral तस्वीर पर Owaisi का निशाना, हल्ला बोल में देखें बहस

PM Modi की Viral तस्वीर पर Owaisi का निशाना, हल्ला बोल में देखें बहस

पश्चिम बंगाल की सियासत में एक तस्वीर अब नया हथियार बन गई है. पीएम मोदी के साथ जुल्फिकार की फोटो पर औवैसी ने सियासी तड़का लगा दिया है. आखिर जुल्फिकार पीएम के कानों में क्या कह रह हैं इसे ओवैसी ने चटकारे से साथ सियासी मुद्दों से जोड़ दिया. ओवैसी भले ही बंगाल चुनाव में एंट्री मारने में थोड़ा लेट हो गए. लेकिन आते ही मुस्लिम वोटबैंक की उठापटक को तेज कर दिया है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा.

Zulfiqar Ali, the man whose photograph with PM Narendra Modi at a Bengal rally went viral on social media, only wanted to click a photo with the PM.The photograph triggered a barrage of memes with the Opposition taking digs at PM Modi. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement