scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में BJP कर रही धमकी की Politics, क्यों बोलीं Mamata Banerjee? देखें हल्ला बोल

West Bengal में BJP कर रही धमकी की Politics, क्यों बोलीं Mamata Banerjee? देखें हल्ला बोल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब ममता बनर्जी आक्रमाक तौर पर उतर आई हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में उन्होंने आज शिरकत की और भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने बीजेपी पर धमकी की राजनीति करने का आरोप लगाया तो नेताओं के दल बदल पर भी जवाब दिया. बीजेपी पर उन्होंने गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया. उनके बयानों से लगा कि अब पश्चिम बंगाल की राजनीति आसान नहीं रहने वाली है. तो क्या बीजेपी धमकी की राजनीति करती है? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement