भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने आजतक से खास बातचीत में देश की अर्थव्यवस्था, आर्थिक नीतियों और बजट की दशा दिशा पर बात की. कल मोदी सरकार फिर से आम बजट पेश करने वाली है. सवाल कई हैं. कोरोना काल और किसान आंदोलन की आंच के बीच सरकार ने कैसे अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार के साथ नई ऊंचाईयों की ओर ले जाने का रोडमैप तैयार किया है, क्या बजट में सरकार कुछ ऐसा एलान करने वाली है जो देश के अन्नदाताओं और मध्यम वर्ग को और राहत देने वाली होगी? क्या टैक्सपेयर्स यानी करदाताओं की उम्मीदों भी आम बजट से राहत मिलेगी? देखें खास कार्यक्रम, हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.