संविधान के नाम पर दिल्ली में संग्राम जारी है. पहले सालिसिटर जनरल ने केजरीवाल सरकार के कदम को असंवैधानिक माना. फिर केजरीवाल ने उपराज्यपाल को संविधान की याद दिला कर चिट्ठी लिखी औऱ अब चिट्टी में नाम लिए गए जानकारों के बयान देकर कहानी में नया मोड़ ला दिया.