कब लगेगी लाल आतंक पर लगाम? जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में बस्तर के पास एक हजार से भी ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के एक काफिले पर कोहराम मचाया. उसके बाद हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब होगा देश से नक्सलवाद का खात्मा. कब नक्सलवाद से प्रभावित देश के करीब 107 जिले बैखौफ सांस ले सकेंगे.